Saturday, March 15, 2014

दिल्ली में होने वाली बेजबरूआ समिति की बैठकें स्थगित

15-मार्च-2014 20:03 IST
नई दिल्ली में 18 से 24 मार्च 2014 के बीच होनी थीं बैठकें
नई दिल्ली: 15 मार्च 2014: (पीआईबी):
पूर्वोत्तर के लोगों की विभिन्न चिंताओं पर विचार के लिए पूर्वोत्तर परिषद के सदस्य श्री एम.पी.बेजबरूआ की अध्यक्षता में समिति की नई दिल्ली में 18 से 24 मार्च 2014 के बीच निर्धारित बैठकें स्थगित कर दी गयी हैं।

समिति का दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के विधार्थियों/पेशेवरों और अन्य विभिन्न लोगों, गैर-सरकारी संगठनों, विधार्थी संगठनों और अन्य संघों के साथ विचार-विमर्श कर उनसे सुझाव प्राप्त करने का कार्यक्रम था।

देश के विभिन्न भागों विशेष तौर पर महानगर क्षेत्रों में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों से आए लोगों की अलग-अलग किस्म की चिंताओं पर विचार करने के लिए पिछले महीने केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने समिति का गठन किया था। समिति से सरकार द्वारा उठाए जा सकने वाले एहतियाती उपायों का सुझाव देने को कहा गया था।

No comments:

Post a Comment