वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान से मनाया 60वां जन्मदिवस
संत निरंकारी कालोनी, दिल्ली 23 फ़रवरी 2014: (कृपा सागर//सतपाल सोनी//दिल्ली स्क्रीन):
जब सियासतदान अपने सियासी खेलों में और कारोबारी अपने अपने कारोबारों में मसरूफ थे उस समय कुछ गिने चुने लोग पर्यावरण की भी चिंता कर रहे थे तांकि आज की पीढ़ी को सवच्छ जीवन और तंदरुस्ती देने के साथ साथ भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सके। निरंकारी मंडल से इन जुड़े इन लोगों ने अपने बाबा का जन्म दिन वृक्षारोपण करके मनाया।
बाबा जी ने स्वयं किया उद्घाटन
मिशन के द्वारा जहाँ पर जीवन में आध्यात्मिकता को मजबूत करने के लिये योगदान दिये जाते है वहीं हर नागरिक की भांति अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाता है। इसीलिए प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी देश तथा विश्वभर में वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वृक्षारोपण का उदद्श्ेय है कि संसार का वातावरण प्रदूषण रहित बना रहे, उसमें उचित संतुलन बना रहे ताकि इस धरती पर बसने वाले लोग सहूलियत से जी सके। एक हरियाली बाहर भी हो और जीवन में भी।
ये उद्गार आज यहां निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने उस समय व्यक्त किये जब वह समागम ग्राउण्ड न.8 के परिसर में एक पौधा लगाकर विश्वभर में चलाये जा रहे वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान का उद्घाटन कर रहे थे।
बाबा जी ने कहा कि सफाई अभियान भी विश्वभर में चलाया जा रहा है। खास तौर पर सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर बल दिया जा रहा है, ताकि कोई रोग न फैले। हमारा मन भी शुद्ध हो, हम मानवीय गुणों को अपनाएं और वातावरण भी स्वच्छ हो।
संत निरंकारी मिशन के भक्तों ने आज यह अभियान बाबा जी का 60वाँ जन्मदिवस मनाते हुए चलाया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन के तत्वाधान में मिशन की भारत तथा दूर देशों में सभी शाखाओं ने इस में भाग लिया।
मिशन के श्रद्धालु भक्तों ने जहां वृक्षारोपण के लिये अपने भवनों तथा आसपास के क्षेत्रों को चुना, सफाई अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों अस्पतालों, स्कूलों कॉलेजों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। उनका उदद्ेश्य था जन-जन को वातावरण से प्रदूषण दूर करने के लिये प्रेरित करना। इसके साथ ही वह स्वार्थरहित सेवा का उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे थे।
दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 19 की हरी पटट्ी में लगभग 500 पेड़ लगाये गये। सफाई के लिए मुख्य रूप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को चुना गया। यहां लगभग 1500 श्रद्धालु भक्तों ने 4 घंटे तक सेवा करके पूरे क्षेत्र को साफ किया।
गुरु पूजा दिवस
वर्ष 2003 से 23 फरवरी को गुरु पूजा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर संत निरंकारी सेवादल द्वारा रैली तथा साध संगत द्वारा विशेष सत्संग का आयोजन किया जाता है। इस से पूर्व यह कार्यक्रम 15 अगस्त को मुक्ति पर्व के साथ आयोजित किया जाता था जहां सेवादल के भाई-बहन सद्गुरु के प्रति तन, मन, धन की सेवाएं अर्पित करते और सद्गुरु से मानव समाज की निःस्वार्थ सेवा की कामना करते। अब ये कार्यक्रम 23 फरवरी यानि कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के साथ जुड़ गया है। इस वर्ष भी यह सेवादल रैली मिशन की हर शाखा ने आज आयोजित की परंतु दिल्ली में इस रैली का आयोजन कल ही किया गया। रैली में सेवादल के हज़ारों भाई-बहनों ने भाग लिया जिनमें 50 से अधिक अन्य देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने पी.टी. परेड तथा कुछ खेलों के अलावा एक सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भक्ति में सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। यहां अनुशासन, लगन तथा मिलवर्तन पर भी बल दिया गया।
रैली को सम्बोधित करते हुये बाबा जी ने सेवादल के योगदान की सरहाना की और कहा कि मिशन के विकास के साथ-साथ सेवादल में भी निरंतर वृद्धि हुई है और ये भाई बहन केवल सत्संग कार्यक्रम अथवा समागमों में ही सेवा नहीं करते बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी भरपूर योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में इंग्लैण्ड में जो बाढ़ की स्थतिति बनी उससे भी प्रभावित लोगांे की सहायता के लिये वहां के सेवादल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बाबा जी ने फरमाया कि यहां सेवा को मजबूरी नहीं बल्कि सौभाग्य समझा जाता है और ऐसी भावना के लिए बहुत ही तप त्याग की जरुरत होती है, क्योंकि सेवादल की भी अपनी-अपनी पारिवारिक तथा सामाजिक ज़िम्मेदारियां होती है।
इससे पूर्व सेवादल के मेम्बर इंचार्ज भी श्री एच.एल. अरोड़ा जी ने बाबा जी तथा पूज्य माता जी का स्वागत किया और आशीर्वाद मांगा कि सेवादल के भाई बहन पूर्ण मर्यादा, लगन तथा मिलवर्तन की भावना से मिशन तथा समाज की सेवा करते रहें।
निरंकारी बाबा का 60वां जन्मदिवस
संत निरंकारी कालोनी, दिल्ली 23 फ़रवरी 2014: (कृपा सागर//सतपाल सोनी//दिल्ली स्क्रीन):
जब सियासतदान अपने सियासी खेलों में और कारोबारी अपने अपने कारोबारों में मसरूफ थे उस समय कुछ गिने चुने लोग पर्यावरण की भी चिंता कर रहे थे तांकि आज की पीढ़ी को सवच्छ जीवन और तंदरुस्ती देने के साथ साथ भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सके। निरंकारी मंडल से इन जुड़े इन लोगों ने अपने बाबा का जन्म दिन वृक्षारोपण करके मनाया।
बाबा जी ने स्वयं किया उद्घाटन
मिशन के द्वारा जहाँ पर जीवन में आध्यात्मिकता को मजबूत करने के लिये योगदान दिये जाते है वहीं हर नागरिक की भांति अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाता है। इसीलिए प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी देश तथा विश्वभर में वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वृक्षारोपण का उदद्श्ेय है कि संसार का वातावरण प्रदूषण रहित बना रहे, उसमें उचित संतुलन बना रहे ताकि इस धरती पर बसने वाले लोग सहूलियत से जी सके। एक हरियाली बाहर भी हो और जीवन में भी।
ये उद्गार आज यहां निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने उस समय व्यक्त किये जब वह समागम ग्राउण्ड न.8 के परिसर में एक पौधा लगाकर विश्वभर में चलाये जा रहे वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान का उद्घाटन कर रहे थे।
बाबा जी ने कहा कि सफाई अभियान भी विश्वभर में चलाया जा रहा है। खास तौर पर सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर बल दिया जा रहा है, ताकि कोई रोग न फैले। हमारा मन भी शुद्ध हो, हम मानवीय गुणों को अपनाएं और वातावरण भी स्वच्छ हो।
संत निरंकारी मिशन के भक्तों ने आज यह अभियान बाबा जी का 60वाँ जन्मदिवस मनाते हुए चलाया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन के तत्वाधान में मिशन की भारत तथा दूर देशों में सभी शाखाओं ने इस में भाग लिया।
मिशन के श्रद्धालु भक्तों ने जहां वृक्षारोपण के लिये अपने भवनों तथा आसपास के क्षेत्रों को चुना, सफाई अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों अस्पतालों, स्कूलों कॉलेजों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। उनका उदद्ेश्य था जन-जन को वातावरण से प्रदूषण दूर करने के लिये प्रेरित करना। इसके साथ ही वह स्वार्थरहित सेवा का उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे थे।
दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 19 की हरी पटट्ी में लगभग 500 पेड़ लगाये गये। सफाई के लिए मुख्य रूप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को चुना गया। यहां लगभग 1500 श्रद्धालु भक्तों ने 4 घंटे तक सेवा करके पूरे क्षेत्र को साफ किया।
गुरु पूजा दिवस
वर्ष 2003 से 23 फरवरी को गुरु पूजा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर संत निरंकारी सेवादल द्वारा रैली तथा साध संगत द्वारा विशेष सत्संग का आयोजन किया जाता है। इस से पूर्व यह कार्यक्रम 15 अगस्त को मुक्ति पर्व के साथ आयोजित किया जाता था जहां सेवादल के भाई-बहन सद्गुरु के प्रति तन, मन, धन की सेवाएं अर्पित करते और सद्गुरु से मानव समाज की निःस्वार्थ सेवा की कामना करते। अब ये कार्यक्रम 23 फरवरी यानि कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस के साथ जुड़ गया है। इस वर्ष भी यह सेवादल रैली मिशन की हर शाखा ने आज आयोजित की परंतु दिल्ली में इस रैली का आयोजन कल ही किया गया। रैली में सेवादल के हज़ारों भाई-बहनों ने भाग लिया जिनमें 50 से अधिक अन्य देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने पी.टी. परेड तथा कुछ खेलों के अलावा एक सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भक्ति में सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। यहां अनुशासन, लगन तथा मिलवर्तन पर भी बल दिया गया।
रैली को सम्बोधित करते हुये बाबा जी ने सेवादल के योगदान की सरहाना की और कहा कि मिशन के विकास के साथ-साथ सेवादल में भी निरंतर वृद्धि हुई है और ये भाई बहन केवल सत्संग कार्यक्रम अथवा समागमों में ही सेवा नहीं करते बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी भरपूर योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में इंग्लैण्ड में जो बाढ़ की स्थतिति बनी उससे भी प्रभावित लोगांे की सहायता के लिये वहां के सेवादल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बाबा जी ने फरमाया कि यहां सेवा को मजबूरी नहीं बल्कि सौभाग्य समझा जाता है और ऐसी भावना के लिए बहुत ही तप त्याग की जरुरत होती है, क्योंकि सेवादल की भी अपनी-अपनी पारिवारिक तथा सामाजिक ज़िम्मेदारियां होती है।
इससे पूर्व सेवादल के मेम्बर इंचार्ज भी श्री एच.एल. अरोड़ा जी ने बाबा जी तथा पूज्य माता जी का स्वागत किया और आशीर्वाद मांगा कि सेवादल के भाई बहन पूर्ण मर्यादा, लगन तथा मिलवर्तन की भावना से मिशन तथा समाज की सेवा करते रहें।
निरंकारी बाबा का 60वां जन्मदिवस
No comments:
Post a Comment