Wednesday, December 19, 2012

खाली दुकानों का आबंटन

19-दिसंबर-2012 15:54 IST
आईएनए, नई दिल्‍ली में 123 दुकानें आबंटन के लिए खाली 
शहरी विकास राज्‍य मंत्री श्रीमती दीपा दासमुंशी ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में बताया कि संपदा निदेशालय के नियंत्रण में मोहन सिंह मार्केट, आईएनए और न्‍यू मोती बाग़ केंद्रीय सरकार आवासीय कालोनी, नई दिल्‍ली में कुल 127 दुकानें खाली पड़ी हैं। इन 127 दुकानों में से मोहन सिंह मार्किट, आईएनए, नई दिल्‍ली में 123 दुकानें आबंटन के लिए खाली पड़ी हैं। 

सरकार की नीति के अनुसार न्‍यू मोती बाग़ केंद्रीय सरकार आवासीय कालोनी, नई दिल्‍ली में नव निर्मित 4 दुकानों के आबंटन की प्रक्रिया विचाराधीन है। (PIB)


मीणा/शुक्‍ल/सुमन —6212

No comments:

Post a Comment