19-दिसंबर-2012 15:46 IST
3800 में से 44 इकाईयों/कारखानों को सील करने की कार्रवाई
शहरी विकास राज्य मंत्री श्रीमती दीपा दासमुंशी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा, दिल्ली मास्टर प्लान-2021 में यथा निर्दिष्ट अनुरूप क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 की धारा 416 और 417 के अनुसार कारखाने/औद्योगिक इकाईयों के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं। अवैध कारखानों के चलने की सूचना निगमों के ध्यान में लाए जाने पर उक्त अधिनियम के उपबंधों के अनुसार उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाती है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अभी तक 349 इकाईयों/कारखानों के खिलाफ कार्रवाई की है जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने उक्त अधिनियम के अनुसार पहचान की गई 3800 इकाईयों में से 44 इकाईयों/कारखानों को सील करने की कार्रवाई की है। (PIB)
19-दिसंबर-2012 15:46 IST
मीणा/शुक्ल/सुमन —6211
No comments:
Post a Comment