14-फरवरी-2013 19:22 IST
ऐसी बीमारियों के लक्षण बुखार, खांसी, शरीर में दर्द
आज कल विभिन्न प्रकार के मौसमी एनफ्लुएंजा वायरस फैल रहे हैं, जिससे राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में तेजी से बीमारियां फैल रही हैं। इनमें एनफ्लुएंजा ए एच-1एन-1 वायरस काफी खतरनाक है, जिनकी वजह से 2009 में महामारी फैली थी।
मीडिया के कुछ खास हिस्सों में दिखाई जा रही खबरों के बाद इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि मौसमी एनफ्लुएंजा खांसने और छींकने के दौरान एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है इसमें सुअर या मुर्गियों की कोर्इ भूमिका नहीं है। मौसमी एनफ्लुएंजा से बचने के लिए लगातार हाथ धोते रहना, नाक और मुंह को रूमाल से ढकना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से जाने से बचने जैसे एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं।
ऐसी बीमारियों के लक्षण बुखार, खांसी, शरीर में दर्द इत्यादि हैं। इनका अनुभव होने पर तुरंत इलाज कराना जरूरी है। यह बीमारियां बच्चों अथवा बूढ़ों, गर्भवती महिलाओं और मधुमेह, फेफड़े से संबंधित बीमारियों, हृदय रोग, यकृत से जुड़ी बीमारियों, किडनी की बीमारियों, रक्त से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त लोगों में ज्यादा होती है। ऐसे लोगों को सुझाव दिया जाता है कि मौसमी एनफ्लुएंजा से ग्रस्त लोगों के संपर्क में आने से बचें। साथ ही ऐसी स्थिति में ओसेलतामिविर दवा लेने का सुझाव दिया जाता है। (PIB)
Friday, February 15, 2013
Thursday, February 7, 2013
संसद के बजट सत्र -2013 की शुरुआत
07-फरवरी-2013 12:37 IST
पंद्रहवीं लोकसभा के तेरहवें सत्र और राज्य सभा के 228वें सत्र की शुरुआत और अवधि
संसद के बजट सत्र -2013 की शुरुआत 21 फरवरी 2013, गुरुवार से होगी और 10 मई 2013, शुक्रवार को इस सत्र के समापन की संभावना है।
पंद्रहवीं लोक सभा के 13वें सत्र और राज्य सभा के 228वें सत्र की शुरुआत 21 फरवरी 2013, गुरुवार से होगी और सरकारी कामकाज की अनिवार्यताओं के अध्याधीन 10 मई 2013, शुक्रवार को इस सत्र के समापन की संभावना है।
राष्ट्रपति 21 फरवरी 2013, गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रुप से नई दिल्ली स्थित संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे।
मंत्रालयों/विभागों के अनुदान की मांगों पर स्थायी समिति द्वारा विचार और रिपोर्ट तैयार करने के लिए 22 मार्च 2013 को दोनों सदनों को अवकाश के लिए स्थगित किया जाएगा और 22 अप्रैल 2013 को सदन का सत्र पुनः आरंभ होगा। (PIB)
वि.कासोटिया/सुधीर पी. /विजयलक्ष्मी – 469
संसद के बजट सत्र
संसद के बजट सत्र -2013 की शुरुआत
पंद्रहवीं लोकसभा के तेरहवें सत्र और राज्य सभा के 228वें सत्र की शुरुआत और अवधि
![]() |
Courtesy Photo |
पंद्रहवीं लोक सभा के 13वें सत्र और राज्य सभा के 228वें सत्र की शुरुआत 21 फरवरी 2013, गुरुवार से होगी और सरकारी कामकाज की अनिवार्यताओं के अध्याधीन 10 मई 2013, शुक्रवार को इस सत्र के समापन की संभावना है।
राष्ट्रपति 21 फरवरी 2013, गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रुप से नई दिल्ली स्थित संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे।
मंत्रालयों/विभागों के अनुदान की मांगों पर स्थायी समिति द्वारा विचार और रिपोर्ट तैयार करने के लिए 22 मार्च 2013 को दोनों सदनों को अवकाश के लिए स्थगित किया जाएगा और 22 अप्रैल 2013 को सदन का सत्र पुनः आरंभ होगा। (PIB)
वि.कासोटिया/सुधीर पी. /विजयलक्ष्मी – 469
संसद के बजट सत्र
संसद के बजट सत्र -2013 की शुरुआत
Subscribe to:
Posts (Atom)